बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर की एसडीएम ने कार्रवाई- 8 दुकानें सील


नवलोक समाचार, सिवनी मालवा। सिवनी मालवा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है नगरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बाहर से आए संक्रमित व्यक्ति ग्रामीण नागरिकों को भी कोविड-19 बीमारी से संक्रमित कर रहे हैं तथा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जिससे कि आम नागरिकों की लापरवाही के कारण बीमारी को और बढ़ावा दिया जा रहा है सिवनी मालवा में जहां आम नागरिक बिना मास्क के घूम रहे हैं वही दुकानदार भी शासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं अधिकांश दुकानों पर ग्राहक बिना मास्क के ही सामान खरीद रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है आज सिवनी मालवा में बिना मास्क के घूम रहे 136 व्यक्तियों पर ऑन स्पॉट कार्यवाही की गई तथा उनसे ₹5000 जुर्माना भी वसूला गया एसडीएम अखिल राठौर एवं एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने कपड़ा बाजार सब्जी बाजार किराना मार्केट जेल रोड मुख्य बाजार मे भ्रमण करके 8 दुकानदारों पर भी नियमों का पालन न करने के कारण दुकानें बंद कराई तथा उनसे ₹4000 जुर्माना भी वसूला गया बाजार क्षेत्र में कुछ दुकानदार ऐसे भी मिले जो कह रहे थे कि हमें कोरोना गाइड लाइन का पता ही नहीं है बानापुरा नगरी क्षेत्र में नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा द्वारा कार्यवाही की गई एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि बिना मास्क के यदि कोई व्यक्ति पाया जाता है, तो प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की जाएगी तथा

दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि बिना मास्क के कोई भी ग्राहक दुकान में प्रवेश नहीं करें तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए यदि बार-बार पुनरावृति की जाती है तो 188 धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी बाजार क्षेत्र में की गई कार्यवाही में सीएमओ राकेश मिश्रा, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, सहायक उपनिरीक्षक आकाश शर्मा, नगरपालिका राजस्व निरीक्षक विष्णु देवड़ा, मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी तथा नगरपालिका अमला उपस्थित था।

Advertisement

Advertisement