केरोसिन की कालाबाज़ारी करने वाले पुलिस गिरफ्त में

रिपब्लिक टुडे,खरगोन। मध्यप्रदेश की खरगोन पुलिस ने केरोसिन की कालाबाज़ारी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इनके कब्ज़े से 1500 लीटर केरोसिन भी जप्त किया है, जिसे आरोपियों ने राशन दुकानों से खरीदा था, ये लोग राशन दुकानों से मिट्टी का तेल खरीदकर ट्रक ओर बस संचालकों को बेचकर मोटी कमाते थे।
खरगोन जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में संचालित राशन की दुकानों से ग़रीबों के हक चने केरोसिन कालाबाज़ारियों के हाथ लग रहा है, बीपीएल कार्ड पर मिलने वाला तेल गो डाउन पहुंच रहा है। शहर पुलिस की कार्रवाई से ये साबित हो चुका है कि राशन दुकान संचालक ओर केरोसिन काला बाजारी गरीबों का हक मारकर अपनी जेबें भर रहे हैं। एसडीओपी रोहित सिंह अलावा ने बताया कि मुख़बिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन मारुति से लोग अवैध केरोसिन लेकर जा रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्त में लेकर इनके कब्जे से 300 लीटर नीला केरोसिन जब्त किया गया। एसडीओपी ने बताया कि पूछताछ में अन्य लोगों के नाम भी सामने आये हैं। इनकी निशानदेही पर एक दुकान से 1200 लीटर केरोसिन जब्त कर दो अन्य लोगो को भी गिरफ़्तार किया गया है। पुछताछ में इनके द्वारा केरोसिन राशन दुकानों से खरीदना बताया गया है। ये लोग ऊंचे दाम पर ट्रक ओर बस संचालकों केरोसिन बेचा करते थे। मामले में फिलहाल 4 लोगों गिरफ़्तार किया गया है।इनके कब्जे से 2 मारुति वेन भी जप्त की गई हैं ।

रोहित सिंह अलावा, एसडीओपी, खरगोन।

Advertisement