2 सचिव निलंबित , 2 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त


रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां जनपद पंचायत क्षेत्र की पंचायतो में मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने पर 2 सचिवों को निलंबित किया गया है वही 2 रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उक्त कार्यवाई जनपद पंचायत सीईओ की अनुशंसा पर जिला पंचायत कार्यालय द्वारा की गई है।
बता दे कि विगत दिनों जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम ने बैठक लेकर मनरेगा योजना में गति लाने निर्देशित किया था, बैठक के समय गुजरखेरी , उटिया शंकर पंचायतो के सचिवों और जीआरएस को हिदायत देकर वर्क प्रोग्रेस बढ़ाने को कहा था। जिसके बाद 29 दिसम्बर को अंजनेरी के सचिव वंशी लाल अहिरवार और मुड़िया खेड़ा के सचिव बालक जी पटेल को निलंबित किया गया है, वही मनरेगा में लापरवाही सहित काम न करने पर चारगांव के रोजगार सहायक सुनील रघुवंशी और ग्राम पंचायत नीमनमुड़ा की रोजगार सहायक सरस्वती वर्मा की सेवाएं समाप्त की गई है। इस कार्यवाही पर पंचायत कर्मियों का कहना है कि कार्यवाई न्यायसंगत नही की गई, जिन पंचायतो में वर्क प्रोग्रेस 15 % के करीब है उन के विरुद्ध कार्यवाई नही की गई, वही जिन सचिवों और रोजगार सहायकों को जिला पंचायत सीईओ की मीटिंग में हिदायत दी गई थी ,उनके विरुद्ध भी कोई कार्यवाई नही की गई।

Advertisement