खरमास 14 से अब एक महीने तक नहीं किए जा सकेंगे मांगलिक कार्

 

खरमास 14 से अब एक महीने तक नहीं किए जा सकेंगे मांगलिक कार्

Advertisement

मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करने से शुरू हो जाता है खरमास

आज 14 मार्च दोपहर 12:09 से सूर्यदेव के मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास प्रारंभ होगा, जो 13 अप्रैल तक रहेगा। इस एक माह की अवधि में विवाह व अन्य मंगल कार्य नहीं होंगे।

Advertisement

ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा इटारसी के अनुसार सूर्य जब बृहस्पति की राशियों में प्रवेश करता है तब किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।

पूजा-पाठ व भजन-कीर्तन और सत्संग किए जा सकेंगे। इस अवधि में दान-पुण्य करना अति विशिष्ट फलदायी होता है। खरमास को मलमास भी कहते हैं। इसमें भगवान विष्णु एवं सूर्य आराधना का विशेष महत्व है।
आचार्य शिव मल्होत्रा, इटारसी

Advertisement