मध्य प्रदेश के डीजीपी बने विवेक जौहरी , पदभार संभाला

रिपब्लिक टुडे भोपाल। कमलनाथ सरकार ने लंबी उठापटक के बाद अब विवेक जौहरी को डीजीपी बना दिया है। 1984 बैच के आइपीएस विवेक जौहरी भोपाल के ही रहने वाले है , वे जबलपुर में भी एसपी रह चुके है |

बता दे कि मध्यप्रदेश में हनीट्रैप मामले के बाद कुछ आइएएस अफसर वी के सिंह द्वारा बनाई गई एसआईटी प्रभारी से खफा थे , जिसके बाद से ही वी के सिंह को हटाने की कवायद शुरू हो गई थी । अब कमलनाथ सरकार ने एक आदेश जारी कर वर्तमान डीजीपी वी के सिंह को अपने पद से हटाकर संचालक खेल बना दिया है।

Advertisement

वी के सिंह की जगह मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी विवेक जौहरी को नया डीजीपी बनाने के आदेश जारी किये है, विवेक जौहरी 95 के आसपास जबलपुर में एसपी के रूप में पदस्थ हुए थे यद्यपि उनका कार्यकाल करीब दस महीने का ही रहा पर इन दस महीनो में उन्होंने अपनी छबि एक बेहद संवेदनशील अधिकारी के रूप में बनाई थी, विवेक जौहरी आइपीएस होते हुए भी एक अच्छे चित्रकार भी है ।जिसके चलते खाली टाइम में अपने हुनर को चित्रकारी में बयां कर देते है।  मध्य प्रदेश से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद विवेक जौहरी अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे, वे सीबीआई और रॉ जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं देते रॉ में पदस्थापना के दौरान उन्होंने लम्बा समय नेपाल में भी बिताया था विवेक जौहरी की गिनती एक ईमानदार अफसर के रूप में की जाती है उनके अपने गृह प्रदेश मध्य प्रदेश में वापस लौटने पर उनके पुराने मित्रो उनके साथ काम किये हुए अधिकारीयों ने प्रसन्नता जाहिर की है निश्चित तौर पर विवेक जोहरी के डीजीपी बनने के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली और पुलिस सुधार के बड़े कदम उठाये जाएंगे भोपाल के रहने वाले हैं वीके जौहरी
उल्लेखनीय है कि विवेक जोहरी भोपाल के रहने वाले हैं. लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है. बीजेपी सरकार के दौरान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कुछ समय के लिए मध्य प्रदेश लौटे थे और एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर काम किया. सीएम के ओएसडी भी रहे थे.

Advertisement