चीन में बड़ा हादसा , होटल गिरने से कोरोना के 70 मरिज दबे

रिपब्लिक टुडे । कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन में एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि चीन के फुजियान प्रांत के कुआनजो शहर में शनिवार की शाम को अचानक सिनजिया होटल ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया। जिसमे करीब 70 लोगों के मलबे में अभी भी दबे होने की खबर है।

साभार – चीन में होटल में रखे गए 70 कोरोना , होटल गिरने से मरीज मलवे में दबे

स्थानीय मीडिया की माने तो 80 कमरों वाले सिनजिया होटल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा था। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। अबतक 23 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया गया है जिसमे से कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक केवल फुजियान प्रांत में ही कोरोना वायरस से अबतक कुल 296 पॉजिटिव मामले थे जिसमें से 10819 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निहरानी में रखा गया है।

Advertisement